Azamgarh:महराजगंज में बीते 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति बाधित

महराजगंज में बीते 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति बाधित

 


महराजगंज (आजमगढ़)
बीते दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से भले ही क्षेत्र में कोई बड़ी घटना न हुई हो किंतु क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बीते 24 घंटे में मात्र चार घंटे ही हो सकी । गुरुवार की दोपहर से बंद हुई विद्युत आपूर्ति शाम लगभग पांच बजे तक बहाल हुई किंतु रात में फिर बंद हो गई, जो शुक्रवार की शाम लगभग 3:00 बजे बहाल हुई और रात 11:00 पुनः बंद हो गयी। शनिवार शाम चार बजे तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी । जिससे कस्बे सहित आसपास की बाजारों के लोग पानी की समस्या से परेशान रहे वहीं लोगों के घरों में लगे इनवर्टर डिस्चार्ज होने के चलते अंधेरा छाया रहा । इस संबंध में विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता रोहित राव से पूछने पर उन्होंने बताया कि मेन लाइन पर पेड़ की डाल सटने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित थी जो शुक्रवार की शाम बहाल हुई किंतु दोबारा मेन लाइन पर ही पेड़ गिर जाने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है जिसे बनाया जा रहा है । यदि कोई और खराबी नहीं हुई तो उम्मीद की जाती है कि देर शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी ।
हालांकि विद्युत विभाग की यह समस्या कोई नई नहीं है विद्युत लाइनों के आसपास पेड़ों की डाल कटिंग के लिए विभाग द्वारा लाखों का टेंडर हर वर्ष किया जाता है किंतु कभी भी डालों की कटिंग नहीं की जाती है । विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर संविदा लाईनमैनों द्वारा ही फाल्ट को खोज कर डालों की कटिंग कर विद्युत आपूर्ति बहाल की जाती है । विद्युत उपभोक्ताओं का कहना है कि विभाग के उच्चाधिकारी बिल वसूली, चेकिंग के नाम पर उपभोक्ताओं का शोषण करने में पीछे नहीं रहते किंतु स्वयं भ्रष्टाचार में इस कदर लिप्त हैं कि तमाम जर्जर लाइनों को सही करने से लेकर डाल कटिंग के नाम पर सरकार का लाखों रूपया डकार जाते हैं । फाल्ट आने पर खामियाजा उपभोक्ताओं को झेलना पड़ता है । लोगों ने ऊर्जा मंत्री का ध्यान इस समस्या की तरफ आकृष्ट कराते हुए भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग किया है ।

Related Articles

Back to top button