Azamgarh news:सतगुरु दया साहेब चिकित्सालय पर निशुल्क चिकित्सा शिविर में 80 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण।
रिपोर्टर, अब्दुर्रहीम शेख़
(लालगंज)आजमगढ़ स्थानीय नगर के अंतर्गत संतोष गैस्ट्रो लिवर क्लिनिक एंड हॉस्पिटल आशापुर वाराणसी के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन सतगुरु दया साहेब चिकित्सालय पर किया गया जिसमें पेट आंत एवं लिवर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष कुमार यादव एमबीबीएस एमडी गोल्ड मेडलिस्ट डीएम गैस्ट्रो के द्वारा लगभग 80 मरीजों का परीक्षण किया गया ।अंत में पेट रोग की विस्तृत चर्चा में डॉ. यस आर सरोज,पीके राय,डॉअनवर डॉरामचंद्र सरोज डॉ एम उपाध्याय डॉ डी एस सिंह डॉ विमल सिंह डॉ पीयूष गुप्ता डॉ आरबी सरोज डॉ इरफान डॉ देवाशीष शुक्ला डॉ बृजभूषण डॉ विजय शंकर आदि उपस्थित रहे डॉ राजवन्त चौहान सभी लोगो का आभार व्यक्त किये