Azamgarh:बिजली तार फाल्ट की वजह से कई गांव में दो दिन से अंधेरा

बिजली तार फाल्ट की वजह से कई गांव में दो दिन से अंधेरा

बिजली न आने से दर्जनों गांव अंधेरों में रहने पर मजबूर

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव

आजमगढ़ जिले के जीयनपुर पश्चिमी फीडर की लाइट दो दिन से गायब होने के कारण , रौजासैफनपट्टी, गोडईतपट्टी,सैदपुर,मुस्लिमपुर, कसड़ा आइमा,कसड़ा खालशा, करनपुर सरैया,अमलोनी,मैनाथपट्टी,भोपतपुर अंधेरे में है,लाइनमैन तार का फाल्ट दिखाकर रौजा सैफनपट्टी से 11 हजार वाट कनेक्शन कल से काट दिए है पर अभी तक फाल्ट का कोई पता नही लगा सके है l बिजली विभाग के इस लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है l

Related Articles

Back to top button