राकांपा अजित पवार गुट के नेता सिद्धार्थ टी. कांबले समाजरत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित,बधाई देने वालों का तांता लगा
NCP Ajit Pawar faction leader Siddharth T. Kamble was honoured with Samaj Ratna Award, people started coming in to congratulate him
MumbaiNews:रिपोर्ट:अजय उपाध्याय
मुंबई: लंबे समय से सहकार क्षेत्र में अपनी अच्छी खासी पकड़ बनाए हुए मुंबई बैंक के उपाध्यक्ष राकांपा के जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ टी. कांबले को हाल ही में समाजरत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सिद्धार्थ कांबले को समाजरत्न पुरस्कार मिलने की खुशी में राकांपा चांदीवली विधानसभा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, विक्रोली विधानसभा अध्यक्ष सोहन सहदेवन, सायन कोलीवाडा के अध्यक्ष मुरुगन स्वामी, नंदू सवने, अशरफ खान और आशिष गोयल ने उनका सत्कार किया है।