Azamgarh news:लूट के मोबाइल व चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार
आजमगढ़ पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो नाबालिग को हिरासत में लिया है। आरोपी बाइक चोरी और लूट की घटना को अंजाम देते थे। बीते दिनों जहानागंज थाने आरोपियों पर मोबाइल लूट का मुकदमा दर्ज हुआ था। पीड़ित युवक ने आरोपियों की बाइक का नंबर बताया था। इसी आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थीआज दोनों को पकड़ लिया गया।उपनिरीक्षक ओम प्रकाश यादव ने बताया कि आरोपियों के मोहम्मदाबाद से चिरैयाकोट की तरफ आने की सूचना मिली थी। दोनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी की स्पेलेंडर प्लस बाइक को 17 फरवरी को मऊ से चुराया था।दोनों आलोक चौहान निवासी मऊ के कहने पर बाइक की चोरी करते हैं। बाद में उन्हीं को बाइक देते थे। कुछ दिन पहले पंचायत भवन से कुर्सी, गेहूं, चावल, कुर्सी आदि की चोरी की थी। आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक और मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।