Azamgarh :ए एच टी अपर पुलिस अधीक्षक यातायात तथा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग व श्रम विभाग संयुक्त टीम ने 15 बाल मजदूरों को कराया मुक्त 

ए एच टी अपर पुलिस अधीक्षक यातायात तथा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग व श्रम विभाग संयुक्त टीम ने 15 बाल मजदूरों को कराया मुक्त 

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
आज दिनांक 30.09.2024 को निदेशक, मुख्यालय महिला एंव बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं बन्धुआ मजदूर से लोगों को मुक्त कराने के अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के कुशल निर्देशन में एवं नोडल अधिकारी एएचटी अपर पुलिस अधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में थाना एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकंग व श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जनपद आजमगढ़ के थाना क्षेत्र तहबरपुर व थाना क्षेत्र निज़ामबाद के कस्बा में विभिन्न प्रतिष्ठानों, मिठाई की दुकानों, ढ़ाबों, ऑटो मोबाइल की दुकानों, गैराजों पर छापा मारा गया । उक्त अभियान के दौरान कुल 15 बाल श्रमिकों को कार्य करते हुए पाया गया। मौके पर कार्य कर रहे बाल श्रमिकों के परिजनों बुलवाकर चेतावनी देते हुए उनकी सुपुर्दगी में दिया गया तथा हिदायत दी गयी कि बच्चों से भविष्य मे बाल श्रम न करायें तथा सम्बन्धित प्रतिष्ठानों के सेवायोजकों के विरुद्ध अधिनियम का उल्लंघन करने के संबंध में श्रमविभाग द्वारा नियमानुसार नोटिस जारी की गई । संयुक्त टीम द्वारा दुकानदारों/ जनता के लोगों को बालश्रम न कराने पर जोर दिया गया तथा सार्वजनिक स्थानों/ मिठाई की दुकान, रेस्टोरेंट/ढ़ाबा, ब्रेकरी, आटो मोबाइल की दुकान, गैराज आदि स्थानों पर बालश्रम न कराने से सम्बन्धित पोस्टर चस्पा कर लोगों को जागरुक किया गया ।
बालश्रम उन्मूलन अभियान में सम्मिलित अधिकारी कर्मचारीगण
विशाल श्रीवास्तव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी आजमगढ़ । देवेन्द्र सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी आजमगढ़
अभयराज मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक थाना AHT, आजमगढ़ का0 आशीष प्रताप सिंह , थाना एएचटी आजमगढ़ म0का0 सुप्रिया पाल, थाना एएचटी आजमगढ़ ।
म0 मु0 आ0 सरिता पाण्डेय , थाना एएचटी आजमगढ़ ।का0आ0 अमरजीत श्रम विभाग आजमगढ़

Related Articles

Back to top button