धूमधाम से मनाई गई राष्ट्रपिता और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती:टीबी गोद लिए सदस्यों को मिला सम्मान पत्र
Birth anniversary of Father of the Nation and Lal Bahadur Shastri celebrated with great pomp: Members who adopted TB received letters of honor
आजमगढ़:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस पर अंबिका सेवा संस्थान कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर सदस्यों ने राष्ट्रपिता के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और महात्मा गांधी अमर रहे लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे के नारे भी लगाए और दोनों महापुरुषों के योगदान को एमएलसी प्रतिनिधि सौरभ उपाध्याय ने बताया वही एक माह पूर्व संस्था द्वारा सौ टीबी के मरीजों को देस के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के निश्चल योजना के तहत अंबिका सेवा संस्थान सामाजिक संगठन ने 100 टीवी के मरीजों को गोद लिया था जिस क्रम में आज भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र संस्था कार्यालय को मिला जिसको गांधी जयंती के अवसर उपस्थित सदस्यों को वितरण भी किया गया सम्मान पत्र पाकर सदस्य प्रसन्न नजर आ रहे थे इस मौके पर संस्था के
प्रभारी अभिषेक उपाध्याय एमएलसी प्रतिनिधि सौरभ उपाध्याय पुनीत पाठक राहुल पांडे लकी श्रीवास्तव प्रिंस कुमार देवेश उपाध्याय अद्या ठठेरा संजय गुप्ता अजय उपाध्याय वीरेंद्र आकाश कुमार रंजय कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे