बाढ़ के पानी में डूबने से किशोर की मौत
महराजगंज/आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी शिवम् यादव उम्र लगभग 15 वर्ष पुत्र कन्हैया यादव की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई ।
जानकारी के अनुसार उक्त किशोर मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे घर से पैदल कुड़ही ढाला पर मां शीला देवी की दवा लेने गया था । देर शाम तक जब वापस नहीं लौटा तो स्वजनों ने खोज-बीन करना सुरु किया किन्तु देर रात तक जब कुछ पता नहीं चला तो स्वजन किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत थक-हार कर घर आ गये । बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने कुड़ही पुलिया से 500 मीटर पूरब एक शव उतराया हुआ देखा । नजदीक गये तो उसकी शिनाख्त शिवम् के रूप में हुई। लोगों ने अनुमान लगाया कि रास्ते में स्थित पुलिया के उपर से बाढ़ का पानी बह रहा है तथा उसके दोनों तरफ कटाव के चलते काफी गहरा गड्ढा हो गया है । उधर से गुजरते समय उसका पैर फिसल कर गहरे गड्ढे में चला गया । उसको तैरना नहीं आता था जिसके कारण वह डूब गया होगा । घटना की सूचना लोगों ने स्वजनों को दिया जिससे परिवार में कोहराम मच गया । ग्राम प्रधान अनिल यादव ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक कक्षा 6 का छात्र था तथा दो भाई व तीन बहनों में चौथे नंबर पर था ।