रासेयो स्वयंसेवकों में वितरित हुआ प्रमाणपत्र, 53 स्वयंसेवकों ने 240 घंटे कार्य व दो वर्ष किया पूर्ण।
विनय मिश्र जिला संवाददाता
*बरहज :देवरिया। स्थानीय बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया।
प्राचार्य प्रो.शम्भुनाथ तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्रों में राष्ट्र निर्माण की भावना का विकास किया जाता है। कार्यक्रम अधिकारी प्रो०विनीत कुमार पाण्डेय ने कहा कि जो स्वयंसेवक के रूप में जिन छात्र / छात्राओं ने 240 घंटे शिविर कार्य कर दो वर्ष पूर्ण कर लिया उन्हें प्रमाणपत्र दिया गया। उन्होंने प्रणामपत्र पाये विद्यार्थियों को बधाई देते हुए शुभकामना प्रेषित किया। कुल 53 छात्रों को सर्टिफिकेट दिया गया, जिसमें सोनी सिंह, आकर्षिका यादव, शालिनी तिवारी, आकांक्षा तिवारी, भूषण, मुस्कान, जन्नतुम, अब्दुल, अभिषेक, प्रदीप, श्वेता, अंजलि पाठक, स्विटी, दिव्या, गौरव उपाध्याय, आंचल सिंह, सोम्या सिंह, रोशनी सिंह, श्वेता, प्रियंका, ज्योति, शीतल आदि शामिल है। निधि तिवारी तथा श्रेया तिवारी को मेडल दिया गया। इस दौरान डॉ० अरविंद कुमार पांडेय, डॉ०विनय तिवारी, डॉ०वेद प्रकाश सिंह, डॉ०अजय बहादुर, डॉ०संजीव कुमार एवं डॉ०ब्रजेश यादव मौजूद रहे।