Azamgarh news:युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर धारदार हथियार से रविवार को हमला हुआ था। उसे इलाज के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। मां की तहरीर पर पुलिस ने एक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पुष्पनगर गांव निवासी प्रदीप राजभर (19) का गांव के ही एक युवक से पुरानी रंजिश चली आ रही थी। इसी रंजिश के चलते उस पर छह माह पूर्व धारदार हथियार से हमला हुआ था। इसके बाद गांव के ही कुछ लोगों के हस्तक्षेप पर मामला शांत हो गया था। रविवार को एक बार फिर प्रदीप पर विरोधियों ने हमला बोल दिया।पहले उसकी पिटाई की गई, फिर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। परिजन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टीनगंज ले जाकर भर्ती कराए। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक की मां निर्मला ने दीदारगंज थाने पर आकाश राजभर के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दिया।तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया और हत्यारोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया गया।