Azamgarh :आवास के नाम पर महिला से 45 हजार की ठगी। दी तहरीर

आवास के नाम पर महिला से 45 हजार की ठगी। दी तहरीर

रिपोर्टर चंदन शर्मा
रानी की सराय। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला को एक अज्ञात युवक ने बहला फुसलाकर करके आवास के नाम 45 हजार खाते से निकलवाये व कान की बाली भी ले लिया। पीड़ित महिला ने रानी की सराय थाने में तहरीर दे दी है।
पीड़ित महिला रानी की सराय थाना क्षेत्र के मालिक हुसेनपुर गांव की निवासी है। वह शुक्रवार को सुबह फरिहा एक क्लीनिक पर दवा के लिए जा रही थी की अनौरा गांव के पास हाईवे पर वह ज्यो ही आई एक बाइक सवार ने बताया कि उसका आवास में नाम आ गया है। आधार कार्ड व पासबुक लेकर के लिए आओ। हम काम कर देंगे। पीड़ित महिला इसके बाद घर गई और वहां से पासबुक और आधार ले करके उस अनजान व्यक्ति के साथ चल गई। पीड़ित महिला सुभागी को नशे की हालत में उसे बिंद्रा बाजार छोड़ दिया और उसके दो अकाउंट से अंगूठा लगवा करके 45000 रुपए निकाल लिए और कान की बाली भी ले लिया उसके पास कोई भी पैसा नहीं था। होश आने पर उसे पता चला कि वह बिंद्रा बाजार है। किसी तरह से बिंद्रा बाजार से घर देर शाम को मूर्छित अवस्था में पहुंची। पीड़ित महिला का पति ने बताया कि उससे पैसा कहां निकलवाया गया उसे कुछ याद नहीं है ।शनिवार की सुबह को स्थानीय थाने में तहरीर दी गई। रानी की सराय एसओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मेरे संज्ञान में कोई मामला नहीं है

Related Articles

Back to top button