खाद्य सुरक्षा टीम की छापे मारी से मचा हड़कम्।
।
घोसी।मऊ। नवरात्र दशहरा पर्व के
मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की
टीम ने शनिवार को घोसी नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थित प्रतिष्ठानों पर छापेमारी करके दो दुकानों से साबूदाने एवं मूंगफली के दाने का नमूने लेकर जाँच हेतु भेज दिया।
जिलाधिकारी मऊ के निर्देश पर नवरात के अवसर पर कुट्टू आटा, सिंगाड़ा आटा, मुंगफली, साबूदाना, राम दाना, सूखा मेवा अन्य फलाहार सामान की गुंणवत्ता निश्चित करने के लिए उपजिलाधिकारी घोसी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यराम यादव, अजित कुमार त्रिपाठी ने शनिवार की शाम को घोसी नगर के सिनेमा हाल के पास दो दुकानों पर छापेमारी करके मूंगफली का दाना एवं साबूदाना का नमूना लिया। जिसके घोसी नगर में किराना सहित खाद्य सामग्री के दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। फोटो