आजमगढ़:खाद्य विभाग की सूचना पर मिष्ठान व किराना की दुकान के शटर धड़ाधड़ गिरे
On the information of the Food Department, the shutters of the sweets and grocery shops fell down
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:रानी की सराय कस्बे में लगातार दो दिनों से खाद्य विभाग की सूचना पर मिष्ठान व किराना की दुकान में हड़कम्प मचा हुआ है।रानी की सराय कस्बे में शनिवार को रानी की सराय की दुकानों पर तिन्नी के चावल, किशमिश ,केक का खाद्य विभाग द्वारा सेंपलिंग भरा गया था। जिसकी सूचना मिलते ही दुकानदार मिष्ठान व किराना की दुकान बंद कर दिए। वहीं रविवार को जांच की सूचना पर लगभग 2 घंटे लोगों ने अपनी दुकान बंद कर रखा है। जबकि शनिवार को मिष्ठान व किराना चार घंटे बंद रहा है।