Azamgarh :रबी फसलों के बीज अक्टूबर माह में राजकीय कृषि बीज भंडार पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा

रबी फसलों के बीज अक्टूबर माह में राजकीय कृषि बीज भंडार पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा

 

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल द्वारा जनपद के किसानों को सूचित किया गया कि जनपद आजमगढ़ के समस्त 22 विकास खंड स्तर पर स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार पर रबी में बुवाई हेतु समस्त फसलों के बीज माह अक्टूबर 2024 के प्रथम सप्ताह में उपलब्ध करा दिए जायेंगे। बीज का वितरण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित पहले आओ पहले पाओ नीति के आधार पर किया जाएगा। जनपद के किसान गेंहू का बीज, तोरिया का बीज, सरसों का बीज, चना का बीज, मटर का बीज, मसूर का बीज निर्धारित दर पर प्राप्त कर सकते हैं। प्रमाणित बीज प्रति किलोग्राम गेंहू का विक्रय मूल्य रू0 43.95, तोरिया का विक्रय मूल्य रू0 107.00, सरसों का विक्रय मूल्य रू0 106.60, चना का विक्रय मूल्य रू0 98.30, मटर का विक्रय मूल्य रू0 81.70 तथा मसूर का विक्रय मूल्य रू0 104.40 निर्धारित किया गया है। सभी फसलों के बीजों पर बिक्री मूल्य का 50ः अनुदान “सब्सिडी एट सोर्स” उपलब्ध कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने किसानों को अवगत कराया है की भारत के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा विकसित उन्नतशील एवं अधिक उपज प्रदान करने वाली गेंहू की प्रजातियां जैसे रस्ट अवरोधी, 12.00 प्रतिशत प्रोटीन एवं 80.0 कुंटल प्रति हेक्टेयर उपज प्रदान करने वाली प्रजाति करन वैष्णवी (डीबीडब्ल्यू 303), 43.3 पीपीएम आयरन से भरपूर प्रजाति करन वन्दना (डीबीडब्ल्यू 187), पूसा यशस्वी (एचडी 3226) एवं उन्नत पीबीडब्ल्यू 343 (पीबीडब्ल्यू 723) आदि प्रजातियों के बीज जनपद के किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जाएगा।
पंजीकृत कृषकों को पी0 ओ0 एस0 मशीन से आधार अथेन्टीकेशन के पश्चात् राजकीय कृषि बीज भण्डारों से वितरित बीज पर “सब्सिडी एट सोर्स” उपलब्ध कराया जाएगा तथा सम्बन्धित लाभार्थी कृषक से योजना में अनुमन्य अनुदान की कटौती के पश्चात् अवशेष धनराशि कृषक अंश के रूप में प्राप्त की जाएगी।
बीज खरीदने के लिए किसान का उत्तर प्रदेश किसान पारदर्शी पोर्टल पर पंजीकरण होना आवश्यक है। किसान पारदर्शी पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए किसान को आधार कार्ड, जमीन की खतौनी तथा बचत बैंक खाता का विवरण देना होता है। एक किसान को अधिकतम 02 हेक्टेयर तक खेती के लिए बीज उपलब्ध कराया जाता है। यदि किसी किसान को किसी भी फसल का अथवा किसी भी सीजन में लिए गए बीज के अनुदान से संबंधित पूछताछ एवं जानकारी करनी है तो सर्वप्रथम किसान अपने राजकीय कृषि बीज भंडार पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसके अतिरिक्त किसान जनपद स्तर पर उप कृषि निदेशक  मुकेश कुमार के मोबाइल नंबर 07839882451 / 088409 10972 पर अवगत करा सकते हैं। बीजों पर अनुदान के विषय में जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक कार्यालय के मोबाइल नंबर 09565184072/ 09792773880/09794578999/09415208288/09415654276/07839882455 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

Related Articles

Back to top button