हिम्मत तो देखिए-महिला अधिकारी को अश्लील मैसेज भेज कर रहा परेशान
यूपी के मुरादाबाद में तैनात महिला अधिकारी को शोहदे ने अश्लील मैसेज भेज दिए। आरोप है कि आरोपित यहीं नहीं रुका, सीयूजी नंबर पर फोन कर अभद्रता की और धमकी भी दी।महिला अधिकारी ने मामले की शिकायत इज्जतनगर थाने में की। शिकायती पत्र के आधार पर इज्जतनगर पुलिस ने मामले में मोबाइल नंबर के आधार पर प्राथमिकी लिख ली है।अधिकारी के मुताबिक, शोहदे ने जब यह हरकत की तब उन्होंने पुलिस से शिकायत कर मामले में कार्रवाई कराने की बात कही। बावजूद वह नहीं रुका। उसका दुस्साहस बढ़ गया। फोन करके महिला अधिकारी को धमकाने लगा। विरोध किया तो अभद्रता की। आरोपित की हरकत से महिला अधिकारी हैरत में पड़ गई। संबंधित मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस आरोपित की पहचान में जुटी हुई है। महिला अधिकारी बरेली की रहने वालीं हैं। बताया कि आरोपित की हरकत से वह तनाव में हैं।