पुलिस मुठभेड़ में लूट में वांछित एक शातिर हिस्ट्रीशीटर/अपराधी (25 हजार का इनामिया) घायल/गिरफ्तार, कब्जे से लूट का एक जोड़ी कान का टप्स, एक मो0साईकिल (सूपर स्प्लेंडर) एवं एक अवैध तमंचा व 04 खोखा/जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद ।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे आपरेशन लगंडा अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक , ए एसपी महेश सिंह अत्री के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी घोसी दिनेश दत्त मिश्र के नेतृत्व में घोसी कोतवाल राजकुमार सिंह को मुखबीर के सूचना पर एसओजी/स्वाट/सर्विलांस एवं थाना घोसी पुलिस टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब वृहस्पति वार की भोर में देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर थाना घोसी क्षेत्रार्न्तगत गोफा नहर पुलिया के पास से प्रातः लगभग 03:45 बजे पुलिस से मुठभेड़ में थाना घोसी में पंजीकृत मु0अ0सं0 452/24 धारा 309(4),127 (2),117(2) बीएनएस में वांछित एक शातिर अपराधी व हिस्ट्रीशीटर (एचएस नं0 62ए थाना कोपागंज) राकेश राजभर पुत्र स्व0 जगरनाथ निवासी कोड़रा थाना कोपागंज जनपद मऊ (25 हजार का इनामिया) घायल हो गया, जिसके कब्जे से एक मोटरसाईकिल सूपर स्प्लेंडर एवं एक अवैध तमंचा 315 बोर व 02 खोखा एवं 02 जिंदा कारतूस 315 बोर तथा लूट का एक जोड़ी कान का टप्स बरामद कर घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। इस दौरान जवाबी फायरिंग में उक्त के बांये पैर में गोली लगी है जिसका इलाज कराया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 08/09.10.2024 की रात्रि देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर कोतवाल राजकुमार सिंह ने हमरहियो के साथ नदवांसराय जाने वाले रास्ते के फोरलेन ओवरब्रिज के पास से उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त राजू साहनी पुत्र बिहारी निवासी कूडाघाट (पारा) थाना कोपागंज जनपद मऊ के कब्जे से एक अदद चेन (पीली धातु) व घटना में प्रयुक्त बुलट (यूपी54एवाई8698) मोटरसाईकिल बरामद किया गया था। पूछताछ के दौरान उक्त द्वारा बताया गया था कि वह और उसका साथी उपरोक्त राकेश राजभर के साथ मिलकर दिनांक 01.10.2024 को थाना घोसी क्षेत्रार्न्तगत रघौली में एकांत में बने मकान के पास से एक उम्रदराज महिला से आंवला तोड़ने व पानी पीने के बहाने से उसके गले से चेन व कान का टप्स लूट लिया।
बरामदगी-
1. एक मो0साईकिल सूपर स्प्लेंडर।
2. एक अवैध तमंचा 315 बोर।
3. 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर।
4. लूट का एक जोड़ी कान का टप्स।