Azamgarh :दशहरे के शुभ अवसर पर अजमतगढ़ व जीयनपुर बाजार में आदिशक्ति मां दुर्गा पंडाल की भव्य सजावट दर्शन को उमड़े लोग
दशहरे के शुभ अवसर पर अजमतगढ़ व जीयनपुर बाजार में आदिशक्ति मां दुर्गा पंडाल की भव्य सजावट दर्शन को उमड़े लोग
अजमतगढ़ ब्लॉक रोड के मूर्ति व पंडाल
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
शारदीय नवरात्रि के अष्टमी के दिन माता का सजा है दरबार हर जगह बहुत ही अच्छे ढंग से सजावट की गई है हर दरबार इतना सुहाना लग रहा है कि मूर्ति से आंखें हटाने का मन नहीं हो रहा अष्टमी की रात पूरी तरह से विधि विधान के साथ हर पंडाल में विधिवत मां का पूजन अर्चन करके दर्शन के लिए पट खोल दिया गया और दर्शनार्थियों की श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पंडालों में मां के दर्शन के लिए उमड़ी l अजमतगढ़ बाजार में सबसे अच्छी मूर्ति और पंडाल की सजावट आदिशक्ति मां दुर्गा पूजा समिति की तरफ से ब्लॉक रोड पर की गई है जहां सबसे पहले गणेश जी का दर्शन होता है अंदर जाने पर मां भव्य रूप में विराज रही हैं तो जीयनपुर बाजार में बैंक रोड पर सती पोखर के पास की सजावट देखते ही बनती है तो यूनियन बैंक के पास मां दुर्गा की अद्भुत प्रतिमा स्थापित की गई है हाइडिल के पास स्थापित पंडाल में माताजी की भव्य प्रतिमा स्थापित है तो
चौक के पास की प्रतिमा का रूप ही निराला है अष्टमी और नवमी दोनों ही एक दिन पड़ने के कारण रात्रि में ही लोग मां के दर्शन के लिए उमड़ पड़े और मां का दर्शन पाकर अपने आप को धन्य किया l सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए हर पंडाल पर प्रशासन की तैयारी थी हर जगह प्रशासन मौजूद रहा l