राम रावण युद्ध में बुराई के प्रतीक रावण मारा गया और अंततः सत्य की जीत हुई। दुर्गा पंडालो श्रधालुओ की रही भीड़। 

 

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ

घोसी।आदर्श नगर पंचायत घोसी कस्बा खास स्थित श्री रामलीला सामिति द्वारा शनिवार को विजयादशमी के अवसर पर घोसी नगर के मझवारा मोड़ स्थित श्री रामलीला के परिसर में

श्री राम एवं रावण युद्ध का मंचन हुआ ।जिसमें बुराई के प्रतीक रावण को अंततः श्री राम के हाथों अपना जान खोना पड़ा।इस प्रकार से श्री राम के हाथों से रावण को मरना पड़ा और अंततः सत्य की जीत हुई। इस प्रसंग को देख सभी दर्शक जय श्री राम के नारे लगाये।नगर मे विजयदशमी के दिन दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन की परम्परा न होने के चलते पंडालो में श्रधालुओ की भीड़ शनिवार के साथ रविवार को भी रही।

श्री राम रावण युद्ध को देखने के लिए श्रद्धालुओं की काफी संख्या एकत्रित रही।इस अवसर पर भव्य मेले का भी आयोजन किया गया।जिसमें रंग बिरंगी वस्तुओं से सजी रही। शांति व्यवस्था में एसडीएम, तहसीलदार डा धर्मेंद्र पांडेय,सीओ दिनेश दत्त मिश्रा,कोतवाल राजकुमार सिंह हमरहियो के साथ बराबर घूमते रहे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम लीला समिति के अध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव, संरक्षक हरिश्चंद्र वर्मा, उमेश मिश्र, शिवम राय, राजेश निषाद, रामकृपाल चौहान ,नवीन मिश्र ,आशीष गुप्ता,राजीव रस्तोगी, अभय तिवारी, मुन्ना सहनी, गोपाल निषाद,पंकज पाण्डेय, रामविलास सोनकर उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button