Azamgarh :लेखपाल के बाद वन दारोगा के पद पर चयन होने से परिवार में खुशी

लेखपाल के बाद वन दारोगा के पद पर चयन होने से परिवार में खुशी

पिता की तरह यूनिफार्म पहनने का सपना हुआ साकार
अहरौला से सुमित उपाध्याय की रिपोर्ट

स्थानीय विकास खंड अंतर्गत पखनपुर ग्राम निवासी अर्पित सिंह पुत्र जंग बहादुर सिंह का चयन वन दरोगा के पद पर होने पर परिवार और ग्रामीणों में खुशी का माहौल बना हुआ है अर्पित सिंह ने बताया कि बचपन से पिता जी को देखकर बड़ा हुआ और उन्हीं की तरह यूनिफार्म पहनने का सपना था जो अब पूरा हुआ आज जो खुशी मिली है उसे मैं शब्दों में नहीं कह सकता हूं । बताते चले कि अर्पित सिंह वर्तमान मे बुढ़नपुर तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात हैं उन्होंने ने बताया कि बचपन से ही केंद्रीय सर्विस करने का सपना था जिसके लिये मैने काफी मेहनत भी किया लेकिन संयोग बस मेरा चयन नहीं हो पाया फिर मैंने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ लोक सेवा आयोग अंतर्गत परीक्षा दिया सबसे पहले मेरा चयन लेखपाल के पद पर हुआ और मैं नौकरी करते हुवे तैयारी भी करता रहा आज मेरा चयन वन दारोगा के पद पर हुआ है जिसका श्रेय मैं अपने माता पिता और गुरुजन को देना चाहता हूँ क्युकी उन्होंने मेरे ऊपर भरोसा रखा और कठिन समय में मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया उन्होंने आज के दौर में तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बताया कि अगर आप मेहनत और लगन लगाकर ईमानदारी से अपने लक्ष्य के प्रति ध्यान देंगे तो सफलता जरूर मिलेगी और आप ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करते रहे।

Related Articles

Back to top button