घोसी निवासी पुलिसमुख्य आरक्षी शैलेश यादव का शव पहुंचते ही छाया शोक।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
घोसी। मऊ।मऊ नगर के दक्षिण सटे जमालपुर मिर्जापुर नवापुरा निवासी एवं वाराणसी के सिगरा थाने में तैनात 40 वर्षीय मुख्य आरक्षी शैलेश यादव की वाराणसी स्थित एक चिकित्सालय में सोमवार को ईलाज के दौरान मृत्यु के उपरांत मंगलवार की भोर में पैतृक गांव शव आते ही परिजनों में कोहरा मच गया ।सभी की ऑंखें नम हो गई और घरों में चूल्हें नहीं जलें।
घोसी नगर के दक्षिण स्थित जमालपुर मिर्जापुर नवापुरा निवासी 40 वर्षीय शैलेश यादव पुत्र संतोष यादव वाराणसी के सिगरा थाने पर मुख्य आरक्षी के पद पर कार्यरत थे कि तबियत खराब होने पर वाराणसी के एक अस्पताल में ईलाज करा रहे थे कि ईलाज के दौरान सोमवार को निधन हो गया।जिनका पार्थिव शरीर मंगलवार की भोर में घर पहुंचते ही परिजनों के साथ ही गांव में कोहराम मच गया और सभी की ऑंखें नम हो गयी और सभी के घरों में चूल्हें नहीं जलें।मृतक का अंतिम संस्कार मंगलवार को दोहरीघाट स्थित सरायू नदी पर हिंदू रीति रिवाज से सम्पन्न हुआ ।मृतक दो भाइयों
एवं एक बहन में बड़ा था और एक मात्र कमाऊ व्यक्ति था।मृतक अपने पीछे सेवानिवृत पेशकार संतोष यादव,माता श्रीमती सुभावती देवी,भाई अखिलेश यादव ,बहन रेनू यादवो,पत्नी श्रीमती सरिता यादव,पुत्री रिद्धिमा यादव(14),श्रेया यादव(12),सृष्टि (6) एवं पुत्र ऋषभ(1.5)को छोड़ गया है ।जिनका रोते रोते बुरा हाल है।