Azamgarh : जीयनपुर नगर पंचायत में संभावित डिप्थीरिया केस मिलने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजमतगढ़ के चिकित्सा अधिकारी ने बच्चे से मिलकर पीजीआई चक्रपाणपुर में कराया भर्ती 

 जीयनपुर नगर पंचायत में संभावित डिप्थीरिया केस मिलने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजमतगढ़ के चिकित्सा अधिकारी ने बच्चे से मिलकर पीजीआई चक्रपाणपुर में कराया भर्ती 

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव

नगर पंचायत के दो वार्डो में विशेष टीकाकरण अभियान 21 अक्टूबर को सुबह 10:00 से होगा 

नगर पंचायत जीयनपुर के वार्ड समता नगर में अतुल कुमार त्रिपाठी के पौत्र पुंडरीकाक्ष त्रिपाठी पुत्र विपिन बिहारी त्रिपाठी को डिप्थीरिया गला घोटू का संभावित केस प्रकाश में आने पर दिनांक 18 अक्टूबर को चंद्रशेखर गौतम चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजमतगढ़ के साथ मेडिकल टीम का आगमन अतुल कुमार त्रिपाठी के आवास पर हुआ था चंद्रशेखर गौतम चिकित्सा अधिकारी अजमतगढ़ के निर्देशानुसार संभावित डिप्थीरिया रोग से प्रभावित उपरोक्त बच्चे को मेडिकल कॉलेज चक्रपाणपुर में एडमिट करा दिया गया है जहां पर उसका उपचार चल रहा है l डिप्थीरिया गला घोटू के प्रभाव को देखते हुए नगर पंचायत जीयनपुर में मोहल्ला समता नगर एवं मोहल्ला बाजार खास में विशेष टीकाकरण का अभियान दिनांक 21 अक्टूबर 2024 को समय 10:00 बजे से मोहल्ला समता नगर मे दो बूथ लगाकर के किया जाएगा पहला बूथ आनंद तिवारी के मंदिर में जहां पर एएनएम के रूप में पिंगलेश सिंह एवं दूसरा बूथ मोनू श्रीवास्तव के मकान पर जहां एएनएम के रूप में अंजनी सिंह मेडिकल टीम के साथ रहेगी जिसमें एक माह से लेकर के 5 वर्ष तक के सभी बच्चों का विशेष टीकाकरण किया जाएगा नगर पंचायत जीयनपुर के मोहल्ला समता नगर एवं मोहल्ला बाजार खास के आप सभी जनसाधारण से निवेदन है कि अपने उपरोक्त आयु वर्ग के छोटे बच्चों को उपरोक्त निर्धारित दोनों बूथ पर लाकर के आवश्यक टीका लगवावें जिससे कि डिप्थीरिया गला घोटू जैसी भयंकर बीमारी से बचा जा सके

Related Articles

Back to top button