पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने नेताओं को जीरो से हीरो बनाने वाले अवैतनिक पत्रकार की मदद करके राजनीति की दुनियां मे रचा इतिहास

रिपोर्ट: रोशन लाल

जौनपुर जिला के एक पत्रकार् की हालत टियूमर नमक बीमारी के कारण खराब होगई गरीबी हालत के कारण पैसे के अभाव मे इलाज होना असम्भव हो गया था। जिस कारण पत्रकार का परिवार पुरा निराश होगया था जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे पत्रकार के अंतिम सांसों का इंतज़ार कर रहा था। घर मे रोना पीटना मच गया था।इस पीड़ित परिवार का कोई भी आर्थिक मदद करने के लिए तैयार नहीं था।मगर जैसे ही बीमर् पत्रकार के बारे में पूर्व सांसद धनंजय सिंह को हुई उन्होंने तुरंत उस पत्रकार को लखनऊ के एक हायर सेंटर हॉस्पिटल मे भरती करार कर पूरे इलाज का खर्च उठाया जो लखनऊ से लेकर जौनपुर तक चर्चा का विषय बना हुआ है । क्या बूढ़े क्या जवान सबकी जुबान पर छाया है बस धनंजय सिंह का नाम।

Related Articles

Back to top button