Azamgarh :मिलेटस्ट पुनरुद्धार योजना के अंतर्गत आज कृषक उत्पादक संगठनों के सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ
मिलेटस्ट पुनरुद्धार योजना के अंतर्गत आज कृषक उत्पादक संगठनों के सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024.25 हेतु प्राप्त लक्ष्यों के सापेक्ष बीज उत्पादन पर कृषक उत्पादक संगठनों के सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन दिनांक 21 अक्टूबर 2024 से 22 अक्टूबर 2024 तक कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा आजमगढ़ में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री घनश्याम पटेल जी, प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
उप कृषि निदेशक आजमगढ़ मुकेश कुमार ने बताया कि जनपद के कृषक उत्पादक संगठनों के कुल 100 सदस्यों को कार्यक्रम में प्रतिभाग कराते हुए, उन्हें मिलेट्स के विभिन्न प्रकारों एवं बीज उत्पादन आदि विषय पर विषय विशेषज्ञ/वैज्ञानिकगण द्वारा प्रशिक्षित कराया गया। प्रशिक्षण प्राप्त सदस्यों द्वारा किसानों को मिलेट्स (श्री अन्न) के उत्पादन, उत्पादकता, महत्व एवं उपभोग पर जागरूक किया जाना है। उन्होनें यह भी बताया कि खाद्य एवं पोषण सुरक्षा हेतु प्राचीन काल से भारतीय आहार का प्रमुख भाग रहे मिलेट्स/पौष्टिक अनाज (ज्वार, बाजरा, कोदो, सावां, रागी/मडुआ आदि) की खेती, प्रसंस्करण एवं उपभोग को बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकार द्वारा ‘उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम’ का संचालन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डा0 आर0के0 सिंह, डा0 अखिलेश यादव, रणधीर नायक आदि एवं एन0एफ0एस0एम0 सलाहकार डा0 राम केवल यादव सहित कृषि एवं संवर्गीय विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में उप कृषि निदेशक आजमगढ़ द्वारा समस्त प्र्रतिभागियों को आभार प्रकट कर, धन्यवाद ज्ञापित किया गया।