Azamgarh :कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी में समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी में समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी।
जिलाधिकारी ने समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि समय से बूथ लेवल एजेण्ट की सूची निर्वाचल कार्यालय में उपलब्ध करा दें तथा एक व्यक्ति का नाम यदि कई जगहों पर हो तो उसकी सूची उपलब्ध करा दें। उन्होने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बीएलओ व सुपरवाइजर की सूची उपलब्ध करा दें।
बताया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 28 अक्टूबर 2024 को निर्वाचक नामावली का आलेख प्रकाशन, दिनांक 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवम्बर 2024 तक दावे/आपत्तियों के प्राप्ति की तिथि, 9 नवम्बर, 10 नवम्बर, 23 नवम्बर व 24 नवम्बर 2024 को विशेष अभियान दिवस, 24 दिसम्बर 2024 तक प्राप्त दावे/आपत्तियों का निस्तारण, 06 जनवरी 2025 को निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन एवं 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर को निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराते हुए अर्हता तिथि निर्धारित की गयी है।
जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि प्रथम बार आवेदन कर रहे नए मतदाताओं के पंजीकरण हेतु फार्म-6, निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर आपत्ति एवं पूर्व में शामिल नाम को अपमार्जित करवाने के लिए फार्म-7 एवं निवास परिवर्तन/मतदाता सूची की प्रविष्टियों में संशोधन/मतदाता फोटो पहचान पत्र का प्रतिस्थापन/दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन हेतु फार्म-8 का उपयोग किया जायेगा। उन्होने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की अवधि में फार्म-6, 7, 8 बूथ लेविल अधिकारी, पदाभिहित अधिकारी, तहसील में स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र (वीआरसी), जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त कर सकते है अथवा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के वेबसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in से डाउनलोड कर सकते है। उन्होने कहा कि विशेष अभियान की तिथियों में बूथ लेविल अधिकारी (बीएलओ) अपने बूथ पर मतदाता सूची एवं फार्म के साथ उपस्थित रहेंगे। ऐसे नागरिक जो 01 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हों अथवा उससे पूर्व ही पूर्ण कर चुके हों, वे अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करा सकते है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि ईआरओ नेट पर समस्त विधानसभाओं में 1938222 पुरूष मतदाता, 1733234 महिला मतदाता एवं 65 तृतीय लिंग के मतदाताओं की अपडेटेड सूची फीड की गयी है।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।