आजमगढ़:शांति पूर्वक मनाएं त्यौहार हुडदंगियों पर होगी कठोर कार्रवाई

Azamgarh

रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद

बिंद्रा बाजार/आजमगढ़ :25 अक्टूबर दिन शुक्रवार को गंभीरपुर थाना प्रांगण में आगामी दीपावली, लक्ष्मी पूजा, डाला छठ ,भैया दूज आदि त्योहारों को लेकर उप जिला अधिकारी निजामाबाद की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई जिसमें क्षेत्र के सम्रात लोगों के साथ पटाखा विक्रेता, डीजे संचालक, प्रतिमा व्यवस्थापक के साथ सैकड़ो लोग मौजूद रहे। थाना अध्यक्ष बसंत लाल ने बताया कित्योहार को त्यौहार की तरह मनाना चाहिए इसमें ऐसा कार्य न किया जाए कि दूसरे को परेशानी उत्पन्न हो शासना आदेश के निर्देशों का पालन करते हुए त्योहार शांति पूर्वक संपन्न करें ।पूजा पंडाल व्यवस्थापक एवं डीजे संचालकों को कड़ा निर्देश देते हुए बताया कि डीजे केवल दो बक्सा लगे और उसकी आवाज धीमी रहे तेज ध्वनि ना बजाया जाए अन्यथा शासनादेश का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई होगी। पटाखा की दुकान बिना परमिशन के ना लगे मूर्ति विसर्जन पर एक साथ अधिक संख्या में ना निकले और डीजे पर अश्लील गाने ना बजे भक्ति गाने के साथ मूर्ति विसर्जन करें त्योहारों में खलल डालने वाले उपद्रियों पर कड़ी कार्रवाई होगी इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button