Azamgarh news:मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी सहित दो बदमाश को दबोचा

आजमगढ़:शहर कोतवाली व सिधारी थाने की पुलिस की चेकिंग के दौरान दो बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई. समय करीब रात्रि 03:00 बजे कोतवाली व सिधारी पुलिस टीम द्वारा बद्दोपुर के पास संयुक्त मुठभेड़ में 25 हजार इनामिया सहित दो अभियुक्त अकील व शकील घायल/गिरफ्तार
दिनाँक 22.02.2023 को मुबारकपुर में हुई मुठभेड़ में उपरोक्त दोनों अभियुक्त मौके से फरार हो गये थे।अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने बताया कि आज सुबह करीब 3:00 बजे शहर कोतवाली के बैठौली पुलिया के पास हुई पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान अकील और शकील के रूप में की गई है। अकील ₹25000 का इनामी बदमाश है वह देवगांव का रहने वाला है। शकील जीयनपुर थाना का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। यह दोनों बदमाश मुबारकपुर थाना में विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे थे। इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी और उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए संपत्ति जप्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button