संगीत महाविद्यालय के के विधार्थियो ने सुनी मन की बात
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
घोसी।मऊ। घोसी नगर के क़स्बा खास स्थित पंडित गिरजा शंकर संगीत महाविद्यालय पर घोसी मंडल के द्वारा कार्य क्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को संगीत महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ क्षेत्रीय महामंत्री सुनील कुमार गुप्त एवं अन्य नेताओं ने रविवार को सुना एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत एवं संगीत एवं सांस्कृतिक परंपरा के बारे में अपने विचारों को विद्यार्थियों के बीच व्यक्त किया ।
मंडल स्तरीय उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ द्वारा आयोजित संभागीय संगीत प्रतियोगिता द्वारा मंडल स्तर पर तबला में प्रथम स्थान आदर्श कुमार भारद्वाज, द्वितीय स्थान प्रिया रंजन दास,तृतीय स्थान पुष्प राज सिंह ने प्राप्त किया
वहीं पर गायन में तृतीय स्थान प्रियदर्शनी ने प्राप्त कर पंडित गिरजा शंकर संगीत महाविद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों के सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि
गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री सुनील कुमार गुप्त ने पंडित गिरजा शंकर संगीत महाविद्यालय के प्रबंधक राजीव चौबे की उपस्थिति में
प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री सुनील कुमार गुप्त,राजीव चौबे,अतुल शर्मा,बिंदु आर्य,गोपाल साहनी,रुपेश सिंह आदि उपस्थित रहे ।