Azamgarh news:पुलिस ने बलात्कार के दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार भेजा जेल
जहानागंज पुलिस ने बलात्कार के दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार भेजा जेल-
रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद
(बिंद्राबाजार)आजमगढ़।वादी द्वारा थाना जहानागंज पर दिनांक 14 फरवरी को लिखित तहरीर दिया कि मेरे नाबालिक लड़की जिसकी उम्र 15 वर्ष को काजीपुर गांव निवासी युवक संदीप पुत्र रामचरण द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया तहरीर के आधार पर धारा 161 व धारा 376 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया तथा बाद में 3/4 पाकसो एक्ट की बढ़ोतरी की गई
वहीं दूसरी घटना स्थानीय थाना क्षेत्र मैं 14 फरवरी को ही वादिनी द्वारा तहरीर दिया गया कि मेरी नाबालिक लड़की जिसकी उम्र 16 वर्ष को साहिल पुत्र बेचू राम निवासी मोहिद्दीन पुर थाना जहानागंज ने बहला-फुसलाकर भगा लिया गया गया तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया दोनों मुकदमों का विवेचना उप निरीक्षक सीताराम कर रहे थे की मुखबिर से सूचना मिली की साहिल पुत्र बेचू भुजही पुलिया के पास कहीं जाने के फिराक में है जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए उप निरीक्षक सीताराम हमराहीयो के साथ मुखबिर को लेकर भुजही पुली या पहुंचे जहां दोनों लड़की सहित दोनो अभियुक्त पकड़े गए , पकड़े गए अभीयुकतो को कानूनी कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया