अहाता तोड़ने से मना करने पर मारपीट, मुकदमा दर्ज। 

 

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ

घोसी।मऊ।घोसीकोतवाली क्षेत्र के बहरामपुर गांव में अहाते को तोड़कर नष्ट करने के विवाद को लेकर घोसी कोतवाली पुलिस रविवार की रात्रि में योगेन्द्रनाथ सिंह की तहरीर पर आठ महिलाओं सहित नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कारवाई कर रही है।

घोसी कोतवाली क्षेत्र के बहरामपुर गांव निवासी योगेंद्रनाथ सिंह के अहाते की चाहार दीवारी को रविवार की दोपहर 12 बजे के आस पास गांव के ही छेदी, पतिया , पिंकी, सीमा, रम्भा, कौशिल्या, अनीत , सोनिया के साथ गोविन्दा की पत्नी एक राय होकर तोड रहे थे कि बहन सुगनी देवी मना करने लगी।जिसपर सुगनी देवी को मारपीट कर घायल कर दिये। बचाने आये बगेदू सिंह एवं

अम्बरीश पटेल को भी गाली देते हुए मारपीट कर घायल कर दिये।इस सम्बंध में घोसी कोतवाली पुलिस योगेंद्रनाथ सिंह की तहरीर पर आठ महिलाओं सहित नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button