Azamgarh :नेहरू युवा केंद्र द्वारा दिवाली विथ माय भारत का कार्यक्रम नगर पंचायत माहुल में किया गया
नेहरू युवा केंद्र द्वारा दिवाली विथ माय भारत का कार्यक्रम नगर पंचायत माहुल में किया गया
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ के तत्वाधान मे माय भारत के अंतर्गत दिनांक 27 से 30 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले diwali with my Bharat थीम के अंतर्गत सामुदायिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत माहुल में किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य पूरे भारत में दीवाली के अवसर पर समुदाय को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना और नागरिकों के अनुभव को और सुखद बनाना है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी आशु जायसवाल जी के द्वारा बताया गया है कि इस वार्षिकोत्सव पर स्वैच्छिक सेवाएं करना चाहिए जिससे स्थानीय नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ मिले और युवा शक्ति के सामुदायिक जीवन में सकारात्मक योगदान भी सुनिश्चित हो। जिसमे बाजार साफ- सफाई अभियान के अंतर्गत स्थानीय व्यापारियों ने एवं पुलिस प्रशासन तथा युवाओं के सहयोग से नगर पंचायत माहुल में सफाई अभियान चलाया गया जिससे त्योहार के दौरान स्वच्छ और सुरक्षित बाजार वातावरण प्रदान किया जा सके। कार्यक्रम में उप निरीक्षक रंजन कुमार साव वह हेड कांस्टेबल दिनेश यादव सहित,अजय प्रजापति, अतुल मोदनवाल, विकास अग्रहरि, अरुण यादव (जीवन ज्योति इंस्टीट्यूट) विनय कुमार, अमित जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक बृजेश यादव एवं दीपक प्रजापति द्वारा बताया गया कार्यक्रम पूर्ण होने के पश्चात सभी स्वयंसेवक अपनी सेवा के अनुभवों को माय भारत पोर्टल पर साझा करेंगे। इससे अन्य युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और सामुदायिक सेवा के महत्व को बल मिलेगा। इस वार्षिकोत्सव में विभिन्न हितधारकों की सहभागिता महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।