मशाल समाचार पत्र के संपादक शरद पाटील व्दारा शरद नगर की महिलांओं को भाऊबीज भेट

Sharad Patil, editor of Mashal newspaper, gifted Bhaubij to the women of Sharad Nagar.

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रिपोर्ट :रवि तिवारी

भिवंडी- मशाल समाचार पत्र के संपादक शरद पाटील ने कहा कि मैं अपने संस्कृत,परंपरा, सभी धर्मों का सम्मान, जात पात छूआ छूत को ना मानते हुए अपने सच्चे सनातन धर्म का पालन करते हुए मानवता की सेवा करने में हमें सच्चा आनंद मिलता है। इस लिए प्रति वर्ष वाडा तालुका के शरद नगर अंतर्गत सामूहिक भाऊबीज कारर्यक्रम का आयोजन करके आदीवाशी महिलाओं के साथ साथ सभी धर्मों के लाभार्थी महिलाओं के साथ भाऊबीज कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। इस नगर के संस्थापक व बिल्डर शरद यशवंत पाटील हैं। इस नगर के सभी रहिवासी महिलाओं को भाऊबीज के अवसर पर साडी़ भेंट देकर लोंगों का सम्मान किया। जय जिजाऊ महिला मंडलने भाऊबीज कार्यक्रम का आयोजन किया था।यह कार्यक्रम स्वप्नपूर्ती गणपती बाप्पा मंदिर में संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम में प्रतिमा आगिवले , श्रद्धा पाटील , विराज पाटील , शुभम पाटील , राम पाटील यांच्यासह विविध क्षेत्रातील मान्यवर उपस्थित होते.

Related Articles

Back to top button