Azamgarh news:सेक्रेटरी पर ग्रामीणों ने आवास के नाम पर लगाया धन उगाही का…

रिपोर्ट:शिव लाल यादव

आजमगढ़ के विकास खण्ड सठियांव के ग्राम पंचायत बिहरोजपुर का एक मामला खुलकर सामने आया है। जहां देश के यजस्वि प्रधानमंत्री द्वारा पात्रों को आवास वितरण किया जा रहा है वही सठियांव ब्लॉक के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आवास के नाम पर लूट खसोट जारी है। ऐसे भ्रष्ट अधिकारी जो सरकार को बदनाम करने में कहीं कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। आज काफी संख्या में एकत्रित ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला है। जिला गन्ना अधिकारी अशर्फीलाल के सामने ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गरिमा मिश्रा द्वारा आवास के नाम पर दश हजार रुपये की अवैध वसूली की जा रही है। ग्रामीणों की शिकायत पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह ने अपने लेटर पैड पर जिलाधिकारी आजमगढ़ विशाल भारद्वाज को शिकायत की थी जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला गन्ना अधिकारी अशर्फीलाल को जांच के लिए नियुक्त किया आज दिनांक 23,02, 2023 को अशर्फीलाल गन्ना अधिकारी ने गांव में जाकर जांच कर रहे थे तब तक मीडिया की टीम पहुंची गन्ना अधिकारी के सामने ही ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा कि सेक्रेटरी गरिमा मिश्रा द्वारा सरकारी आवास के नाम पर प्रति आवास दश हजार रुपए की अवैध वसूली की जा रही है ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सेक्रेटरी तो गरिमा मिश्रा जी हैं लेकिन साथ में चल रहे उनके पति ही सारा काम देखते हैं। और वसूली करते हैं वही ग्राम प्रधान प्रमिला देवी ने भी बताया कि मेरी ग्राम पंचायत है पर मुझे पता ही नहीं है कि भ्रष्ट अधिकारी सरकार को एवं प्रधान को बदनाम कर रहे हैं। मुझे भी ग्रामीणों द्वारा ही मालूम हु वा है अपने खुद आकर खुद देखा जो आवास पात्र हैं उन लोगों से प्रति आवास अवैध वसूली की जा रही है यहां तक की पैसा न देने पर सेक्रेटरी गरीमा मिश्रा के द्वारा अवैध धन ना देने पर आवास रोकने की भी धमकी दी जा रही है। एवं पैसा लेकर अपात्रों को भी आवास दिया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button