शिव पार्वती विवाह की कथा सुन झूम उठे श्रद्धालु।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पैना में चल रहे नौ दिवसीय श्री राम कथा के तीसरे दिन अवध धाम से पधारे हुए श्री धीरज कृष्णा जी महाराज ने श्रोताओं को शिव पार्वती विवाह की कथा का रसपान कराया । शिव पार्वती विवाह की चर्चा करते हुए धीरज कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने कहा कि भगवान शिव पार्वती के साथ विवाह नहीं करना चाहते थे वह जानते थे कि यह वही सती है जिन्होंने भगवान श्री राम के साथ छल किया था। लेकिन प्रभु श्री राम ने स्वयं भगवान शिव से विनती किया की आप पार्वती से विवाह करें सप्तर्षियों ने भी पार्वती की परीक्षा ली प्रभु श्री राम कहते हैं अब विनती मम सुन हूं शिव जो मो पर निज नेह, जाही बिबाह शैल जहि यह मागे मोहि देउ। भगवान श्री राम ने कहा कि अगर आप मुझसे प्रेम करते हैं तो मेरी विनती है आप पार्वती से विवाह करें। जिस पर भगवान शिव प्रसन्न होकर पार्वती से विवाह करना स्वीकार किया कथा के दौरान अशोक सिंह, उदय प्रताप सिंह, राजवंत सिंह रानू ,पवन कुमार पांडे ,राम भरोसा सिंह ,अजय सिंह, बृजेश सिंह ,अंगद सिंह, दिग्विजय सिंह, हरेंद्र सिंह संदीप मद्धेशिया, धीरेंद्र सिंह ,अटल सिंह ,वेद प्रकाश सिंह, जयप्रकाश सिंह सहित गांव के श्रद्धालु भक्तजन काफी संख्या में उपस्थित रहे ।