चोर सिपाही के खेल मे़ चोरों ने पॉवर केबल,डीजल ऑटो रिक्शा चोरी कर के हुए फरार
In Chor Sipahi Ke Khel, thieves absconded after stealing power cable, diesel auto rickshaw
हिंद एकता टाइम्स भिंवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी -भिवंडी शहर व आस – पास के उपनगरों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं। चोर सिपाही के इस खेल में चौरी करने वाले लगातार चोरी की घटना को अंजाम देते आ रहे हैं। भिवंडी में चोरों व्दारा तीन अलग-अलग स्थानों पर सनसनी खेज चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। भिवंडी में पुलिस और चोंरों के बीच तूं डाल डाल मैं पात पात की आंख मिचोली में चोरों व्दार एक गोदाम से पॉवर केबल, वाहन से डीजल, और एक ऑटो रिक्शा की चोरी करके फरार हो गये हैँ । भिवंडी पुलिस ने इस मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपियों की तलास कर रही है।
नारपोली पुलिस की माने तो भिवंड तालुका के दिवे अंजूर गांव स्थित इंडियन कॉरपोरेशन के एक गोदाम का ताला तोड़कर आर.एल.एस. सोलुशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की विद्युत केबल की चोरी कर के चोर फरार हो गये। जिसकी कीमत लगभग ५७ हजार ८६० रुपये बताई जा रही है।ट्रांसपोर्टर शाहीद इमाम सय्यद की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चोरोंने दूसरी घटना को अंजाम देते हुए हायवर मार्केट प्रा.लि.के पास राजस्थान के रहने वाले रामचंद्र शर्मा ने अपनी टाटा कंपनी की ट्रक पार्किंग की थी। जहां से चोरों ने ट्रक के डीजल टैंक का ढक्कन खोलकर करीब २७ हजार 90 रुपये का डीजल चोरी कर लिया। इस घटना से वाहन चालकों व मालिकों में दहशत व्याप्त है। चोरों ने तीसरी घटना को अंजाम नेहरू नगर के रहने वाले ऑटो ड्राइवर काजुद्दीन इमाम पटेल के ४० हजार रुपये की कीमत की ऑटो रिक्शा मस्जिद के पास पार्किंग की थी। और अज्ञात चोरोंने मौका देखकर चोरी कर फरार हो गया। पुलिस ने तीनों ही मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।