एक्शन मोड में आजमगढ़ एसपी,तीन अवैध शराब तस्करों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित,
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़ जनपद के एसपी अनुराग आर्य ने अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया हुआ है इस अभियान के तहत अवैध शराब तस्करी,बिक्री व निर्माण करने वाले तीन अपराधियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शुक्रवार को 25-25 हजार का इनाम घोषित किया।लंबे समय से तीनों फरार चल रहे हैं।एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि बिलरियागंज क्षेत्र के कोठिहार गांव निवासी छोटू सिंह उर्फ शिवम की तलाश में पुलिस काफी दिनों से लगी है।वह हत्या के प्रयास, अवैध शराब निर्माण, बिक्री व तस्करी जैसे संगीन अपराधों में संलिप्त है। वहीं इसी क्षेत्र के बरोही फत्तेहपुर गांव निवासी राम मिलन चौरसिया पर जिले के बिलरियागंज, महराजगंज, रौनापार थाना में अवैध शराब तस्करी, गैर इरादतन हत्या समेत लगभग 30 मुकदमे दर्ज हैं।इसी तरह बिलरियागंज थाना के ही शहाबुद्दीनपुर निवासी प्रदीप यादव भी 33 मुकदमों में वांछित है, इन तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।