डीएम ने छठ पर्व को सकुशल और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया*
छठ पूजा के लिए 57 मजिस्ट्रेटों की हुई तैनाती
विनय मिश्र,जिला संवाददाता।
देवरिया । जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती दिव्या मित्तल ने छठ पर्व को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से 57 अधिकारियों की ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में लगाई है। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगी है, वे अपने ड्यूटी स्थल पर समय से पहुँचे और ड्यूटी वाले दिन से पहले अपने स्थान पर जाकर वहां की स्थिति और व्यवस्थाओं का अवलोकन कर लें।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि छठ पर्व को देखते हुए नगरीय क्षेत्रों में संबंधित अधिशासी अधिकारी और ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित बीडीओ एवं एडीओ (पंचायत) आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने के प्रभारी होंगे। इन व्यवस्थाओं में प्रकाश, पेयजल, गहरे पानी में जाने से बचाव के लिए बैरीकेडिंग, सफाई, नदी या तालाबों के पास छठ के आयोजन स्थलों पर नाव एवं गोताखोर की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा/ड्रोन कैमरा, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, फ्लेक्सी बैनर युक्त पंडाल जैसी सुविधाएं शामिल हैं। पंडाल में संबंधित अधिकारी का नाम, पदनाम, और मोबाइल नंबर अंकित होना चाहिए। इसके अलावा स्वास्थ्य टीम, एंबुलेंस और डॉक्टर की उपलब्धता भी सुनिश्चित करनी होगी।
त्योहार को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए तहसील सदर के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन), तहसील सलेमपुर और भाटपार रानी के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व), तथा तहसील बरहज और रुद्रपुर के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। सभी उप जिला मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले सभी छठ पूजा स्थलों पर समन्वय स्थापित करें और सौहार्दपूर्ण वातावरण में छठ पूजा का आयोजन सुनिश्चित करें।
नगर पालिका परिषद देवरिया, गौरा बरहज, नगर पंचायत रामपुर कारखाना, रुद्रपुर, सलेमपुर, भटनी, लार, मझौलीराज, भाटपाररानी और बरियारपुर में विभिन्न घाटों और पूजा स्थलों पर मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं, जो वहां की व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण करेंगे। इसके अलावा, ग्रामीण क्षेत्र के पूजा स्थलों पर भी मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं, जो सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का ध्यान रखेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट ने 10 अतिरिक्त रिजर्व मजिस्ट्रेट भी तैनात किए हैं ताकि आपात स्थिति में सहायता की जा सके।