एसडीएम ने किया चीनी मिल का निरीक्षण, शुरू होने वाला है नया पेराई सत्र
एसडीएम ने कहा नए पेराई सत्र में चीनी मिल पूरी क्षमता से लगातार चलनी चाहिए
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
घोसी।मऊ। किसान सहकारीचीनी मिल में 2024/25 पेराई सीजन की तैयारियां को लेकर एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने सोमवार को निरीक्षण के दौरान मिल, मशीनरी, गन्ना पर्चियों, सप्लाई और भुगतान की जानकारी ली। उन्होंने मिल के जीएम शैलेंद्र अष्ठाना को मिल की सफाई और मरम्मत के निर्देश दिए। एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने कहा कि पेराई शुरू होने के बाद किसानों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मरम्मत कर रहे लोगों व कर्मचारियों से बात की। चीनी मिल के खराब हो चुके कलपुर्जे बदलने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने मिल हाउस, बॉयलर हाउस, पावर हाउस आदि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि चीनी मिल पूरी क्षमता से लगातार चलनी चाहिए। एसडीएम ने गन्ने के सर्वे, गन्ना आपूर्ति, पर्चियां जारी करने, उन पर गन्ना तौलने, मिल से जुड़े किसानों व गन्ना सेंटरों की संख्या आदि के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान नायब तहसीलदार निशांत मिश्र, नायब तहसीलदार अमरनाथ यादव, कानूनगो मतीन, समेत चीनी मिल के जीएम, चीफ इंजीनियर,अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।