आजमगढ़:छठ पूजा की तैयारी
रिपोर्ट: राजेंद्र प्रसाद
बिंद्रा बाजार/आजमगढ़ :मुहम्मदपुर ब्लॉक के न्याय पंचायत रानी पुर रजमो के बिंद्राबजार में बाबू बिंद्रा साहू रामजनकी मंदिर व पोखरे पर छठ पूजा के उपलक्ष्य में रामलीला समिति के सदस्यों द्वारा पोखरा की साफ सफाई, घाटों की मरम्मत, सुरक्षा हेतु पोखरा के पानी में रस्सी बांधना , पूजा की वेदी बनाना आदि कार्य प्रगति पर चल रहा है वही दो न्याय पंचायत रानीपुर रजमोऔर सर्सेना खालसा के समस्त सफाईकुर्मी लगभग दो दर्जन से अधिक मंदिर व पोखरा के आसपास की सफाई व घास फूस साफ करने में जूटे रहे रामलीला समिति के अध्यक्ष रूपनरायण उपाध्याय ने बताया की रामलीला समिति के सदस्य एवं बाजार वासीयो के सहयोग से राम जानकी मंदिर के बगल में बने पोखरे पर हर साल की भांति इस वर्ष भी छठ पूजाकी तैयारी चल रहीहै पूजा के समय विशेष सुरक्षा व्यवस्था किया जाता है जिससे किसी शद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहता है बिंद्रा बाजार में दर्जनों गांव के शद्धालु बिंद्राबाजार ,रानीपुर रजमो, बहोरापुर ,गौरी, शिवराजपुर, रसूलपुर, बेलवा आदि गांव से सैकड़ो कीसख्या में श्रद्धालु पूजा पाठ करने के लिए आते हैं