भारत रत्न डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम पयाम ए इंसानियत अवार्ड का आयोजन

Bharat Ratna Doctor APJ Abdul Kalam Payam A Insaniyat Award organized

ब्युरोरिपोर्ट:अजय उपाध्याय

मुंबई: विधवाओं ,अनाथों , की मदद , सामूहिक विवाह, शिक्षा को बढ़ावा , समाज के अति पिछड़े वर्ग के लिए सहायता के उद्देश्य को ले कर चल रही संस्था , लेट हाजी अल्लाह दिया अंसारी फाउंडेशन, खाड़ीपार भिवंडी की ओर से गत दिनों डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम पयाम ए इंसानियत अवॉर्ड का आयोजन किया गया । सम्मान समारोह से नवाजे गए मुंबई की नामचीन शख्सियत फजलुर्रहमान अंसारी ने बताया कि समाज के ऐसे व्यक्तियों , जिन्होंने अपनी मेहनत , योग्यता, हिम्मत , हौसले, से अलग अलग क्षेत्र में समाज की अपनी सेवाए दे रहे हैं उनकी सेवाओं को स्वीकार कर सम्मान समारोह का यह आयोजन किया गया। इस अवसर पर सामाजिक क्षेत्र , अभिनय, शिक्षा , और स्वास्थ्य,के क्षेत्र के लोगो को सम्मानित किया गया।समारोह के बाद संस्था ने , भिवंडी के मुस्लिम धर्म के , जिनमे आलिम , हाफिज , कारी, मुफ्ती , जैसे धर्म गुरुओं के साथ साथ समाज के लिए अपनी सेवाएं देने वाले समाजसेवको को डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम पयाम ए इंसानियत अवार्ड दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मौलाना हलीमुल्लाह खान अध्यक्ष जमीयत उलमा ए हिन्द महाराष्ट्र , के साथ साथ मौलाना औसाफ फलाही जमात ए इस्लामी हिंद, हमीद अहमद खान अध्यक्ष जमीयत अहले हदीस,मौलाना रईस अहमद नदवी, पुणे से कारी मोहम्मद इदरीस अंसारी उप अध्यक्ष जमीयत उलमा ए हिंद , पुणे के समाजसेवी अब्दुल्लाह अंसारी , मुंबई से फजलुर्रहमान अंसारी , मुंबई के ही सेठ सईद साहब प्रसिद्ध सुलेमान उस्मान मिठाईवाला ,के साथ साथ 100 के करीब लोगो को अवार्ड , और शॉल , ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। , छात्रपति मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक डॉक्टर राजेश डेरे के भिवंडी के प्रसिद्ध भगवान महावीर हॉस्पिटल की ओर से आयोजन में आने वालों का फ्री मेडिकल जांच और फ्री औषधि वितरण किया गया।, समारोह की समाप्ति पर संस्था के अध्यक्ष, ज़ियाउल हसन नेहटौरी अंसारी ने सारे अथितियों को धन्यवाद दिया।, और संस्था के जिला अध्यक्ष जयराम दास प्रताप राय खत्री ने बताया कि समाज की सेवा करने वाले हर क्षेत्र के व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के लिए संस्था ऐसे आयोजन करती रहेगी संस्था की ओर से हाजी शफीक अहमद अंसारी नगीना फार्मेसी का आभार जताया गया ।

Related Articles

Back to top button