Azamgarh :अवैध असलहा व कारतूस के साथ गैंगस्टर एक्ट का वंचित आरोपी  गिरफ्तार

अवैध असलहा व कारतूस के साथ गैंगस्टर एक्ट का वंचित आरोपी  गिरफ्तार

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
दिनांक 27.10.2024 को प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह द्वारा गैंग लीडर राकेश पुत्र योगेन्द्र प्रसाद उर्फ जोगिन्दर हलुवाई सा0 पुराना थाना कस्बा व थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ ने अपने सह अभियुक्त/ सदस्य 1. आनन्द मौर्या पुत्र अशोक मौर्या सा0 ठठेरी बाजार कस्बा थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ के साथ मिलकर मोटर साईकिल चोरी का संगठित अपराधिक गिरोह कायम कर आर्थिक भौतिक, दुनियाबी लाभ अर्जित कर रहा हैं, जो जनपदीय स्तर पर सक्रिय हैं। गिरोह कायम कर आर्थिक भौतिक, दुनियाबी लाभ अर्जित कर रहा हैं जो एक संगीन अपराध है । अभियुक्तगण उपरोक्त के अपराध पर अंकुश लगाया जाना अति आवश्यक है । अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0स0 576/24 धारा 2(ख) XVII / 3(1) गैगेस्टर एकट में अभियोग पंजीकृत कराया गया । अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
दिनाँक 05.11.2024 को उ0नि0 अभिषेक सिंह मय हमराह उ0नि0 पंकज यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से से सम्बन्धित गैंगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त आनन्द मौर्या पुत्र अशोक मौर्या सा0 ठठेरी बाजार कस्बा व थाना सरायमीर जनपद आजमगढ को एक तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ करछा बार्डर से पहले रोड के किनारे से समय करीब 07.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया व गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सरायमीर पर मु0अ0सं0 594/24 धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
क्र0सं0 मु0अ0सं धारा थाना जनपद
1. 56/2024 379/411/34 भादवि सरायमीर आजमगढ़ 2. 576/24 धारा 2(ख)(1)/3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट सरायमीर आजमगढ़
3. 594/24 3/25 आयुध अधिनियम सरायमीर आजमगढ़

Related Articles

Back to top button