घोसी कोतवाली क्षेत्र के दो स्थानों पर दुर्घटना में तीन घायल।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
घोसी। मऊ।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के दो भिन्न स्थानों पर हुए मार्ग दुर्घटनाओं में एक युवक सहित दो लोग घायल हो गये।जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में भर्ती कराया।जहाँ से स्थिति को देखते हुए अधेड़ को परिजनों ने स्वेच्छा से आजमगढ़ ईलाज हेतु लेकर चलें गये ।जहाँ पर जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं ।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के मानिकपुर असना के मिलजुमला मुबारकपुर गांव निवासी 45 वर्षीय सूर्यभान यादव पुत्र सदरी यादव सोमवार की रात्रि दस बजे के आस पास घोसी से घर जा रहे थे कि एक चार पहिया अज्ञात वाहन ने टक्टर मारते हुए भाग निकला।जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये।परिजनों ने एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में भर्ती कराया ।जहाँ पर प्राथमिक उपचार के उपरांत परिजनों ने स्थिति को देखते हुए आजमगढ़ ईलाज हेतु लेकर चलें गये।जहाँ पर जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं । वही मंगलवार की सुबह नौ बजे के आस पास महराजगंज जनपद निवासी 22 वर्षीय आशुतोष पुत्र बृजेश अपने निजी मोटर साईकिल से मऊ जा रहा था कि अभी घोसी नगर के सिनेमा हाल के समीप ही पहुचा था कि एक दुसरे मोटर साईकिल के चालक ने अपने मोटर साईकिल को मोड दिया।जिससे दोनों मोटर साईकिलों में भिड़न्त हो गयी ।परिणाम स्वरूप आशुतोष घायल हो गया।लोगों ने प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में भर्ती कराया ।जहाँ से अपने गणतव्य को रवाना हुआ ।