मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिलाओं, बालिकाओं को जागरूक किया गया
Women, girls were made aware under Mission Shakti Phase-5
रिपोर्ट: राजेंद्र प्रसाद
बिंद्रा बाजार आजमगढ़:उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और स्वावलंबन के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-5) के अंतर्गत जनपद आजमगढ़ में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में जनपद के सभी थानों में गठित मिशन शक्ति टीम ने महिलाओं और बालिकाओं को उनकी सुरक्षा, सम्मान, और स्वावलंबन से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूक किया।आज जनपद के सभी थानों में मिशन शक्ति टीम ने महिलाओं और बालिकाओं को घरेलू हिंसा से संरक्षण, दहेज प्रतिषेध, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण, पॉक्सो, बाल विवाह प्रतिषेध, और महिलाओं की गरिमा के विरुद्ध अपराधों से जुड़ी जानकारी प्रदान की। साथ ही महिला हिंसा से संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे कि वीमेन पावर लाइन (1090), पुलिस आपातकालीन सेवा (112), सीएम हेल्पलाइन (1076), चाइल्ड हेल्पलाइन (1098), वन स्टॉप सेंटर (181), साइबर हेल्पलाइन (1930), स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन (102), और एम्बुलेंस सेवा (108) के बारे में भी जानकारी दी गई।मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त थानों द्वारा पुलिस की पाठशालाओं और चौपालों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां महिलाओं और छात्राओं को उनकी सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया