छठ पर्व को लेकर उमड़ी खरीदारियों की भीड़ ।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया।छठ पर्व को लेकर नगर में काफी भीड़ रही ग्रामीण इलाकों से छठ पूजन का सामान खरीद करने के लिए महिलाओं एवं पुरुषों की काफी भीड़ देखने को मिली त्योहार के मध्य नजर छठ पूजन में प्रयोग होने वाले सामान्य का रेट आसमान छू रहा था महंगाई के कारण खरीदारी करने वाले लोगों के लिए जेब पर भारु पड़ी । त्योहार के कारण मूली 30रूपये किलो, शरीफा 30/-पीस,अनार 30/-रूपये जोडी,अनास 40/-पीस,गंजी 40/-प्रति किलो तक बिका।
सूर्य उपासना का महापर्व हिंदी क्षेत्रों हर्षोलाश पूर्वक मनाया जाता है। इस त्यौहार के मध्ये नजर काफी तैयारी की जाती है ।
बुधवार को त्योहार को लेकर के नगर के प्रमुख चौराहा सहित नगर में काफी भीड़ दिखाई दी।
पुलिस प्रशासन ने चाकचौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की थी नगर के देवरिया रोड बस स्टैंड से लेकर सरयू तट तक सड़क के दोनों पटरियों पर दुकानें सजी थी ।
पुलिस प्रशासन ने नगर में भारी वाहनों का प्रवेश पर रोक लगा दिया था यह रोक गुरुवार की रात तक रहेगी सरयू घाट पर ग्रामीण इलाकों से छठ पर्व को मनाने के लिए हजारों की भीड़ इकट्ठा होती है।
इस अवसर पर पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं ताकि किसी तरह की अप्रीय घटना न घट सके ।
इस बाबत प्रभारी थाना अध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि सुरक्षा के हिसाब से पुलिस की अतिरिक्त तैनाती दी गई है अव्यवस्था फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखनी जाएगी।