चोरों ने शोरूम से लाखों रुपये पीतल का सामान चोरी करके हुए फरार

Thieves absconded after stealing lakhs of rupees from the showroom

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – भिवंडी देवजी नगर में चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। देवजी नगर स्थित एक प्लायवुड शोरूम के गोदाम से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की पीतल सामग्री चोरी करके फरार हो गये। शोरूम के मालिक आशिष चिरंजीलालजी अग्रवाल ने नारपोली पुलिस स्टेशन में इस घटना को लेकर मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार,चोरों ने रात के समय शोरूम की छत पर लगे सीमेंट के पतरे को तोड़कर घुस गये। वहां रखे पीतल के हेंगर और चैनल चोरी कर फरार हो गए। चोरी गई सामग्री की कुल कीमत ७ लाख ६८हजार ४८७ रुपये बताई जा रही है। नारपोली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं। और मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस उप निरीक्षक डी.डी. पाटिल ने बताया कि शोरूम के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है। इस चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और स्थानीय व्यवसायी भी सतर्क हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों का सुराग मिल सकता है और मामले का खुलासा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button