व्रती महिलाओ ने छठ पर डूबते सूर्य को अर्घ देकर आशीर्वाद लिया।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
घोसी। मऊ।घोसी नगर सहित आस पास के क्षेत्रों में वृहस्पतिवार को छठ का महापर्व धार्मिक आस्था एवं रीति रिवाज के साथ उत्साह पूर्वक सम्पन्न हुआ ।इस अवसर पर वृहस्पतिवार को व्रती सौभाग्यवती महिलाएं दिनभर प्रसाद एवं अन्य पूजन सामग्रियों को बनाने एवं सजाने में जुटी रही। शाम होते ही व्रती महिलाएं कांचही बांस की बहँगी लचकत जाये आदि के गीत गाती हुई घाटों पर पहुंच कर डुबते सूर्य को अर्घ्य देकर अपनी मनोवांछित फल को प्राप्त करने के साथ ही विश्व कल्याण की कामना की।
घोसी नगर के बड़ागांव मेन रोड माँ सम्मे के स्थान,बड़ागांव पूरब मुहल्ला कैलाश मान सरोवर पोखरा,तहसील स्थित प्राचीन ऐतिहासिक सीताकुंड ,प्राचीन शिव मंदिर नरोखर पोखरा मझवारा मोड़, रामघाट कादीपुर सहित बनगावा नहर,धरौली ,रघौली, तिलई बुजुर्ग ,हाजीपुर आदि गावों में घाटों पर हजारों महिलाओं ने वेदियां बनाकर छठ पूजा के अवसर पर व्रती सौभाग्यवती महिलाओं ने वृहस्पतिवार को डुबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए चार बजे शाम से गीत गाते हुए झुंड में घाटों पर पहुचने लगी।पुत्र की मनोकामना को लेकर व्रती महिलाएं देर तक जल में रहकर सूर्य भगवान से मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना करती रही। इस अवसर पर छठ पूजा घाटों को रंग विरंगी डिजाइनों से दुल्हन की तरह सजाया गया था ,जो सबको मंत्रमुग्ध कर रहा था ।इस अवसर पर एसडीएम अभिषेक गोस्वामी,एसडीएम न्यायिक राजेश कुमार अग्रवाल, तहसीलदार शैलेन्द्र चंद्र सिंह, नायब तहसीलदार निशांत मिश्र,
सीओ दिनेशदत्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ,ईओ अनिल कुमार आदि पुलिस प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से चक्रण करते रहे।इस दौरान चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्त, क्षेत्रीय महामंत्री सुनील कुमार गुप्त,राजकिशन उर्फ़ रज्जू आर्या, अजय सिंह, इंतेखाब आलम, देवेंद्र कुमार राजन,ओमप्रकाश रंजन,चंद्रशेखर ,अभय तिवारी,राजीव कुमार रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।