साली के चक्कर में पति ने पत्नी को घर से निकाला।महिला ने पति के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा। 

 

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ

घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली क्षेत्र के मझवारा निवासी जमिला खातून ने मारने पीटने, घर से निकालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।

मझवारा निवासी जमिला खातून ने आरोप लगाया कि उसकी शादी मझवारा निवासी सलमान से 12 जनवरी 24 को हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद तक दोनों खुशहाल रहे। इस बीच पुत्री हुई, तब से पति का रवैया बदल गया, प्रताड़ित करने के साथ मारने पिटने लगा। और पति का सम्बन्ध पीड़िता की छोटी बहन से हो गया। इसके बाद भी पति के साथ रहने लगी। इस बीच पति दोनों और पुत्री को लेकर झारखंड लेकर गया। यहाँ पति का जुल्म और बड़ गया। 30 अक्टुबर 24 को सभी को लेकर मझवारा लेकर आया मुझे मार पीट कर छोड़ कर घर चला गया। उसके बाद मायके मे रह रही हूँ।

Related Articles

Back to top button