Azamgarh:धारा 82 की नोटिस चस्पा 

रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद
(बिंद्राबाजार)आजमगढ़
न्यायालय के आदेश पर दिनांक 25 फरवरी शनिवार को गंभीरपुर थाना पुलिस के उप निरीक्षक ओंकार नाथ पांडे वह हम राहियों के द्वारा थाना क्षेत्र के अछिछी गांव में धारा 82 की कार्रवाई की गई जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अछिछी गांव निवासी सुरेश पुत्र मंगल के ऊपर गंभीरपुर थाने में sc-st ,323,504,506 आईपीसी मे  वांछित चल रहा था कोर्ट के आदेश पर थाना गंभीरपुर के उपनिरीक्षक ओंकार नाथ पांडे हम राहियो के साथ 25 फरवरी शनिवार को अभियुक्त के घर अछिछी गांव में धारा 82 की नोटिस चस्पा पर कार्रवाई की गई

Related Articles

Back to top button