निपुण लक्ष्य को प्राप्त करें शत प्रतिशत: डीएम 

29 व 30 नवंबर को नैट एवं 4 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर पर नैस परीक्षा का होगा आयोजन

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। डीएम विशाल सिंह की अध्यक्षता शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निपुण एसेसमेंट टेस्ट तथा नेशनल अचीवमेंट सर्वे के आयोजन के संबंध में बैठक हुई। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह द्वारा दोनों परीक्षाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। बताया कि 29 व 30 नवंबर को नैट एवं 4 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर पर नैस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर डीएम ने दोनों परीक्षाओं को नकल विहीन एवं शुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर बल दिया। इस पर भी जोर दिया कि ओएमआर शीट को भरने का निरंतर अभ्यास छात्रों को कराया जाए। जिससे परीक्षा के समय ओएमआर गलत तरीके से न भरा जाए। इसके पश्चात उन्होंने जनपद के समस्त परिषदीय मान्यता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय को नए परीक्षा के दृष्टिगत तैयारी के लिए निर्देश जारी करने के लिए कहा। उन्होंने समस्त उपस्थित सदस्यों को शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए गैप एनालिसिस पर जोर दिया और नॉन परफार्मिंग स्कूल्स की सूची कारण सहित उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। इस सम्बंध में कहा कि शिक्षा संबंधी किसी भी कार्य मे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। 100 फीसदी निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए ।

इस मौके पर सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी, समस्त

बीईओ जिला समन्वयक, एसआरजी एवं एआरपी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button