पुराने विवाद को लेकर जानलेवा हमला तीन लोंगों पर मामला दर्ज
A case has been registered against three people for murder over a dispute
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी भोईवाडा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पुराने विवाद को लेकर असरार होटल दर्गाह रोड के पास रहने वाले ठेकेदार अनीस समसाद सिध्दिकी पर तीन लोंगों ने मिलकर जानलेवा हमला करने की घटना प्रकाश में आई है। पिडित अनीस सिध्दिकी ने भोईवाडा पुलिस स्टेशन में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार ठेकेदार अनिस शमशाद सिद्दीकी रात करीब 2 बजे के आसपा अपनी मोटरसाइकिल से जारहे थे। जब भोईवाडा़ पुलिस स्टेशन के पीछे वाले रास्ते पर पहुंचे अचानक आदिल नामका व्यक्ति, व दानिश खान तेली (बिल्डर) और उसका एक साथी सड़क पर रोक लिया आदिल और लोहे के औजार से अनिस पर हमला कर दिया जबकि दानिश और उसका दोस्त मुक्कों से पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों ने सिर्फ पिटाई ही नहीं बल्कि भद्दी गालियां देते हुए अनिस को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित अनिस ने बताया कि यह हमला पुराने विवाद और पैसों को लेकर किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इन लोगों से उनकी जान को आगे भी खतरा है। भोईवाडा पुलिस ने मामले में आदिल, दानिश खान और रेशमा के आदमी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा ११८(१)११५ (२) ३५२ और कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना की पुलिस ने विस्तृत जांच कर रही है।