पावर लूम उद्योग की हत्या नोटबंदी सबसे बडा़ कारण — पवन खेडा
Demonetization is the biggest reason for the killing of power loom industry -- Pawan Kheda
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी। भिवंडी विधान सभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेडा़ ने कहा कि ८ नवंबर २०१६ को मोदी सरकार ने आधी रात को नोटबंदी की घोषणा की। इस घटना को आज आठ साल पूरे हो गए हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेडा ने आरोप लगाया कि इस नोटबंदी ने भिवंडी शहर के रोजगार देने वाले कपड़ा उद्योग की हत्या कर की है। उन्होंने कहा कि अब इस अन्याय का जवाब देने का समय आ गया है। पवन खेडा भिवंडी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी दयानंद चोरघे के प्रचार के दौरान आयोजित सभा में बोल रहे थे। इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव नदीम जावेद, पूर्व सांसद सुरेश टावरे और कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) तथा शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।